
संवाददाता।
कानपुर। नगर के दक्षिण क्षेत्र में बिजली सबस्टेशन में तैनात जेई को रेप के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सबस्टेशन में काम करने वाली महिला ने जेई पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और 3 बार गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी जेई धीरज सिंह पहले से शादीशुदा है। लेकिन उसने ये बात छिपाई और कई सालों तक शादी का झांसा देकर रेप करता रहा। वहीं पीड़िता की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी जेई को गिरफ्तार कर लिया है। बर्रा निवासी युवती ने बताया कि चार साल पहले उसने दक्षिण शहर के एक सब स्टेशन में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करना शुरू किया। उसकी मुलाकात मूल रूप से गोरखपुर निवासी कालोनी में रहने वाले जेई धीरज सिंह से हुई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी धीरज ने पहले तो दोस्ती की और फिर बाद में शादी का झांसा देकर उसका रेप करता रहा। गर्भवती होने पर एक अस्पताल से 3 बार उसका गर्भपात भी कराया। इस दौरान ऑपरेटर को पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है, दो बच्चे भी हैं। सच्चाई पता होने पर विरोध किया तो परमानेंट कराने का झांसा देने लगा। मामले में बर्रा इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित जेई को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।