July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने पांडु नदी पर पुल बनाए जाने की मांग एक बार फिर तेज कर दी है। गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए पुल न बनने पर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की बात कही।बिल्हौर तहसील क्षेत्र में ककवन विकासखंड के कसिगवां गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को एक बार फिर “पांडु नदी पर पुल नही तो वोट नहीं” के बैनर तले प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने गांव के पास से गुजरी पांडु नदी पर पुल बनाए जाने की मांग करते हुए बताया कि नदी पर पुल न होने की वजह से ग्रामीणों को अपने खेतों में आने जाने के लिए चार से पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर ककवन रसूलाबाद मार्ग पर बने पुल से घूमकर आना-जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने राजनीतिक दलों व प्रशासन से आगामी लोकसभा चुनाव तक पुल का निर्माण न होने पर लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार करने बात कही। कसिगवां गांव के ग्रामीणों ने सन 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी पुल की मांग को लेकर महीनों तक प्रदर्शन किया था। मतदान के दिन ग्रामीणों द्वारा मतदान बहिष्कार किया गया था। मतदान बहिष्कार की खबर मिलते ही जिले के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। नदी पर पुल बनवाए जाने को लेकर लिखित आश्वासन देकर मतदान शुरू कराया था। ग्रामीणों के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन मौके पर पहुंचे अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा उनकी समस्या पर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। प्रशासन को पिछली बार की तरह आचार संहिता लगे होने के कारण कोई विकास कार्य न होने का बहाना बनाने का मौका न मिले। इसलिए ग्रामीणों ने आचार संहिता लागू होने से पहले प्रशासन को उनके वादे की याद दिलाने के लिए अपनी मांग रखी। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जानकारी से इनकार किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News