संवाददाता।
कानपुर। नगर के पनकी में दबंगों ने वैन से नाबालिग को अगवा कर लिया। उसे बेरहमी से पीटा और चलती कार से फेंककर भाग निकले। सूचना पर परिवार और पनकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में आरोप सही पाए गए तो पनकी पुलिस ने अपहरण और मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर में रहने वाले ओम नारायण मिश्रा का नाबालिग़ बेटा आर्यन मिश्रा बुधवार देर शाम घर के पास ही स्थित औघड़ आश्रम के पास अपनी गाय खोजने गया था। इस दौरान अपनी गाय को उसके कल्लो-कल्लो नाम से पुकार रहा था। वहां पहले से मौजूद वैन सवार दो युवकों ने उसको वैन में खींच लिया, और रास्ते में लात घूसों से पीटते हुए पनकी मंदिर चौकी के आगे फेंक कर भाग गए। आर्यन किसी तरह चौकी पहुंचा लेकिन चौकी में ताला बंद देखकर वहां से गुजर रहे राहगीर के मोबाइल से अपनी मां अनुपमा मिश्रा को सूचना दी। एसीपी पनकी टीबी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।