July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल थाना क्षेत्र स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपद स्तरीय तीन दिवसीय अभिमुखी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्धन हेतु संदर्भ दाताओं का जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित करके प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए नई शिक्षा नीति एवं बाल विकास के आयामों पर चर्चा की। इस प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र कानपुर नगर के सभी ब्लॉकों एवं नगर क्षेत्र के सभी क्षेत्र से ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता शिक्षक व आंगनबाड़ी सुपरवाइजर उपस्थित हुए। यहां उन्होंने प्रशिक्षण में 3-6 वर्ष के बच्चों के भाषाई विकास, गणितीय विकास एवं शारीरिक विकास के संबंध में 52 सप्ताह के गतिविधि आधारित कैलेंडर मॉड्यूल का प्रशिक्षण प्राप्त किया।प्रशिक्षण के दौरान यहां अजीजुर्रहमान डायट प्रवक्ता व नोडल/प्रशिक्षण प्रभारी, एसआरजी, सोनिया मल्होत्रा व शिक्षक संकुल डॉ. अनुराग पांडेय, वरिष्ठ प्रवक्ता नुजहत आयशा ने सभी प्रशिक्षण हेतु उपस्थित सदस्यों को सैद्धांतिक व व्यावहारिक ज्ञान देते हुए शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के मूल मंत्र समझाए।  प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर संस्थान के समस्त प्रवक्ताओं की उपस्थिति में डायट प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण प्रबोध प्रताप सिंह द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News