July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में बिधनू थाना क्षेत्र में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं छह से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग पिकअप से कानपुर में भर्ती रिश्तेदार को देखने गए थे। शाम को वहां से लौट रहे थे। तभी बिधनू थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव के पास शाम साढ़े चार हादसा हो गया। हादसे के बाद घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे और अपनों की जानकारी के लिए इधर-उधर भटकते दिखाई दिए। गंभीर घायलों को सीएचसी से कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीएचसी पहुंची भदरसा गांव निवासी रुकसाना ने बताया कि उनकी बहन कानपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थी। जिन्हें देखने उनके पिता सादीक (45 वर्ष), मां शहनाज (45 वर्ष) के साथ उनकी मौसी हाजरा, मौसिया कुदरतदीन (43 वर्ष), गोलू (5 वर्ष) पुत्र तौफीक, शिफा (2 वर्ष), सादिक (45 वर्ष), मुन्ना (50 वर्ष) कानपुर गए थे। वहां से पिकअप में सवार होकर घर लौट रहे थे। साथ में अन्य लोग भी थे। रास्ते में ओवरटेक के दौरान हादसा हो गया। पिकअप में 12 लाेग सवार थे। हादसे में उनके पिता सादीक, मां शहनाज, मौसी हाजरा व रिशेतदार गोलू की मौत हो गई है। वहीं हादसे में पिकअप सवार शिव देवी, मो अनीश, नसरुद्दीन, कुदरत, फुकरान, मुस्तकीम, सद्दाम व शिफा समेत एक अन्य घायल हैं। जिन्हें बिधनू सीएचसी से प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। जहां सभी घायलों का उपचार जारी है। बिधनू थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया की मृतक के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। डंपर को पकड़ लिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार सर्किल फोर्स के साथ बिधनू सीएचसी पहुंचे। यहां पर मौजूद एडीसीपी अंकिता शर्मा व घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला से उन्होंने घटना की जानकारी ली। इसके बाद बिधनू सीएचसी से सभी घायलों को पुलिस कानपुर के हैलट अस्पताल लेकर गई। कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया की जानकारी मिलते ही वह बिधनू सीएचसी पहुंचे थे। वह खुद हैलट अस्पताल जाकर घायलों से बातचीत करके घटना की जानकारी जुटाएंगे। बीते दिनों घाटमपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता और घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने एनएचआई के अधिकारियों को पत्र लिखकर कानपुर-सागर हाईवे पर नौबस्ता से लेकर हामीरपुर तक बीच सड़क में डिवाइडर बनवाने की मांग की थी, जिससे आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए, लेकिन एनएचआई की लापरवाही के चलते आए दिन कानपुर-सागर हाईवे पर सड़क हादसे होते हैं। लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है। लेकिन एनएचआई के अधिकारियों के द्वारा हाईवे में डिवाइडर नहीं बनवाया गया। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की उन्होंने फोन करके डिवाइडर बनवाने के लिए बुधवार को फिर से कहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News