July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के भदवारा में तीन डंपर एक के बाद एक आपस में टकरा गए। हादसे में डंपर चालक समेत दो लोग घायल गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस के द्वारा घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से एक को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। चालक के मुताबिक सुबह कोहरा होने की वजह से सामने से आ रहा डंपर नहीं दिखा और हादसा हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को किनारे करवाया। अमेठी जिले के बख्तावर फुर्सतगंज निवासी रामराज का 23 साल का बेटा सरोज डंपर चालक है। सरोज ने बताया की वह गाड़ी में माल लादकर फतेहपुर की ओर जा रहा था, जैसे ही वह सजेती थाना क्षेत्र के भदवारा गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे डंपर से भिडंत हो गई। इस दौरान पीछे चल रहे डंपर  में जा घुसा हादसे में डंपर चालक समेत दो लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से चालक सरोज को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं एक घायल ने निजी अस्पताल में इलाज करवाया है। सजेती थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। वाहनों को क्रेन की मदद से किनारे करवाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। डंपर चालक सरोज ने बताया कि सुबह कोहरा अधिक होने की वजह से लगभग दस मीटर तक की विजुअल्टी थी। सामने से आ रहा डंपर की लाइट समझ में नहीं आई और आमने सामने भिड़ंत हो गई। कोहरा अधिक होने के चलते सुबह के समय सड़क दुर्घटनाएं बढ रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News