July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अक्षत कलश को लेकर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या से पूजित अक्षत कलश को आरएसएस विहिप व उनके सहयोगी संगठन इस संयुक्त रूप से सरसौल लाया। यहां अक्षत कलश को लेकर सरसौल ब्लाक में शोभायात्रा निकाली गई। जिसका ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों की माता, बहनों ने स्वागत किया और पूजन-अर्चना कर आरती की। अयोध्या में बनने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मन्दिर के लिए पूजित अक्षत कलश पूरे देश मे निकाला जा रहा है। इसी क्रम में अक्षत कलश यात्रा का नरवल के पांडु नदी के पुल पर  स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा ने पाल्हेपुर, नरौरा, टौंस, सेमरझाल, टिकरा, मड़ीलवा से होते हुए नरवल कस्बे में प्रवेश किया। जहां प्राचीन मां काली देवी मंदिर में अक्षत कलश यात्रा की स्थापना की गई। यहां अक्षत कलश शोभायात्रा के दौरान लोग काफी उत्साहित दिखे। जिन भक्तों ने राम मन्दिर के लिए किसी न किसी प्रकार से अपना सहयोग दिया था, उनके लिए विश्व हिंदू परिषद अक्षत कलश यात्रा निकाल रहा है। यहां कार्यक्रम में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति के समन्वय संघ चालक अरविंद दीक्षित, शिवपाल, अभय प्रताप सिंह, अरुण सिंह तोमर ग्राम प्रधान, समन्वय डॉ विजय रत्ना सिंह तोमर ब्लाक प्रमुख, जितेंद्र साहू, श्याम तिवारी, जबर सिंह, हरिहर सिंह, सचिन द्विवेदी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, सुदीप शिवहरे ग्राम प्रधान नरवल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News