हिन्दी भाषा में सौंदर्य और शक्ति है,
मन के भावों की अद्भुत अभिव्यक्ति है!हिन्दी माँ की दुआओं का संसार है,
इसमें पिता का अनमोल प्यार है,
सगे-संबंधियों से हैं गहरे रिश्ते,
इंसान का इंसान से मधुर व्यवहार है!राजभाषा और राष्ट्रभाषा की सुंदर युक्ति है,
अंग्रेजों की गुलामी से वास्तविक मुक्ति है!हिन्दी प्रेयसी से प्रेम का इज़हार है,
जीवनसंगिनी से स्नेह और तक़रार है,
दोस्तों के संग है भरपूर मौज़-मस्ती,
हिन्दी है तो ज़िन्दगी सदाबहार है!भारत माता की प्रतिष्ठा और भक्ति है,
हिन्दी भाषा में सचमुच,गज़ब की शक्ति है!~ मृत्युंजय