September 15, 2024
  • मृत्युंजय

जिनके नाम से होता जग में श्री गणेश,
जिनकी कृपा से हमसब में है बुद्धि-विवेक,
जिनकी भक्ति से दूर होते मन से राग-द्वेष,
दूर हो जाती बाधाएँ, मिट जाते कष्ट-क्लेश!

जिनकी स्तुति से पूरे हो जाते हैं अरमान,
गणपति बप्पा आपको शत-शत प्रणाम!

बड़ा है सिर-अर्जित करें शिक्षा और ज्ञान,
बड़े हैं कान- सुनने में लगाएं पूरा ध्यान,
छोटी हैं आंखें-नजर हो तेज,दृष्टि अपार,
मुख है छोटा-बातें कम,अधिक करें काम!

बुराई का नहीं रह जाता नामो-निशान,
गणपति बप्पा आपको शत-शत प्रणाम!

श्री गणेश चतुर्थी मंगलमय हो!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *