July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर
। नगर के राजकीय बालिका गृह से दो संवासिनियों के भागने और बच्ची के मौत के मामले में अब जांच ने तेजी पकड़ ली है। महिला कल्याण निदेशालय ने राजकीय बालिका गृह की अधीक्षिका के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। 14 अगस्त को राजकीय बालिका गृह से दिनदहाड़े दो संवासिनी भाग गई थी। एडीएम लैंड रिंकी जायसवाल की जांच कमेटी ने अधीक्षिका, सिपाही, गार्ड, आउटसोर्सिंग कर्मचारी को दोषी पाया था। बच्चे की मौत पर दोनों नर्स को दोषी पाया गया था। डीएम की ओर से लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधीक्षिका मंजू वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति निदेशालय से की गई थी। वहीं, सीएमओ की तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने स्थायी नर्स के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। उसमें निदेशालय को कार्रवाई करनी है। इसी बीच निदेशालय ने लापरवाही के लिए दोषी बनाई गई।अधीक्षिका मंजू वर्मा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उनको आरोप पत्र भेजकर जवाब तलब किया गया है। अभी नर्स के खिलाफ कार्रवाई बाकी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने आरोप पत्र भेजने की पुष्टि की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News