July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि पीएमएमवीवाई 2.0 योजना के तहत अब दूसरा बच्चा (बेटी) होने पर छह हजार रुपये मिलेंगे। पहले केवल पहला बच्चा (बेटी) होने पर पांच हजार रुपए दिए जाते थे। भारत सरकार ने इस नीति में बदलाव के साथ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना-2.0 लागू की है। इसका नया पोर्टल अप्रैल में लांच किया जा चुका है, जिसमें डाटा शिफ्टिंग का काम अगस्त में पूरा हो गया। कानपुर जनपद में सितम्बर से नए पोर्टल की लांचिंग हो गई है। इसके लिए ब्लॉकवार अधिकारियों को प्रशिक्षित कर दिया गया है। योजना के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि इस योजना में अब दूसरा बच्चा बेटी होने पर लाभार्थी को 6000 रुपये का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान बच्ची के टीकाकरण कार्ड, मां के पहचान पत्र तथा अन्य सभी प्रपत्रों के सत्यापन के बाद किया जायेगा। यह लाभ उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगा, जिनके बच्चे का जन्म एक अप्रैल 2022 या उसके बाद हुआ हो। सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं, पीएमएमवीवाई- 2.0 में पहली बार गर्भवती होने पर मिलने वाली राशि (पांच हजार रुपये) अब दो किस्तों में मिलेगी। पहले यह तीन किस्तों में दी जाती थी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला कार्यक्रम सहायक नियाज अहमद ने बताया कि यदि किसी को इस योजना से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। इसके अलावा उनके मोबाइल नंबर पर भी कॉल कर सकता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की गई थी। छह सालों में इस योजना से जनपद में एक लाख से अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मातृ योजना की जिला समन्वयक डॉ. गजाला इरम ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का आधार कार्ड, बैंक खाते के साथ लिंक होना आवश्यक है। पहली बार मां बनने (पंजीकरण कराने) पर लाभार्थी को 3000 रुपये की पहली किस्त और बच्चे के जन्म के बाद दूसरा फॉर्म भरने पर दूसरी के 2000 रुपये मिलेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News