संवाददाता। कानपुर। नगर में अवैध रूप से रह रहे लोगों के मकानो पर केडीए का बुलडोजर गरजा। नगर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में केडीए ने अवैध रूप से रह रहे लोगों के मकान पर बुलडोजर चला दिया। जाजमऊ स्थित रैदास बिहार में मलिन बस्ती में तकरीबन पिछले पांच दशक से लोग रह रहे थे। अचानक बस्ती पर बुलडोजर चला दिया गया। वहां अवैध रूप से बने मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। आराेप है कि गृहस्थी के समान को निकालने का मौका भी नहीं दिया गया। बस्ती में रह रहे लोगों ने आरोप लगाया कि केडीए के द्वारा किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं दिया गया। अचानक बस्ती के मकानों को गिरा दिया गया। जिससे वह बेघर हो गए और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर वह कहां जाए। जाजमऊ के रैदास बिहार में कई कच्चे और पक्के घर बनाकर लोग रह रहे थे। केडीए के बुलडोजर ने वहां बने 17 मकान को गिरा दिया। बस्ती में रह रहे लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से यहां रह रहे लोगों को बेघर करने का प्रयास किया गया। लेकिन वह यहां से नहीं हटे। बस्ती पर केडीए ने कार्रवाई करने से पहले हमें कोई नोटिस नहीं दिया। कार्रवाई के दौरान वहां रहने वाले बुजुर्ग रोते हुए नजर आए। बुजुर्ग महिला कमलावती ने बताया कि वह पिछले 50 सालों से यहां पर रह रही हैं। अचानक उनके मकान और गृहस्थी को तबाह कर दिया गया, लेकिन अब यह नहीं समझ आ रहा कि आखिर वह कहां जाएं। कड़ी कार्रवाई से पहले हंगामा होने के अनुमान के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया, इसके बाद कार्रवाई की गई।