July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
आज नगर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का आगमन हुआ। डिप्टी सीएम ने नगर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। नगर के पीएसआईटी कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय फार्मेसी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप डिप्टी सीएम पहुंचे। वहां पर पुलिस आयुक्त डॉ0 आर.के. स्वर्णकार ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया, नगर में पुलिस के द्वारा डिप्टी सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने घोसी चुनाव के दौरान गुजर रही फ्लीट के बीच साइकिल सवार को खंती में फेंकने के वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि वो वीडियो हमारा नहीं है। ये विपक्ष का एजेंडा है। समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव फ्रस्टेशन में हैं। इसलिए इस तरह के एजेंडे सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि समय-समय पर इलेक्शन होने से राज्यों के डेवलपमेंट पर खास असर पड़ता था। ये काफी पहले हो जाना चाहिए था। आगे उन्होंने कहा कि इसको लेकर पार्टी द्वारा पहले भी कैंपेन चलाए गए थे। ये अद्भुत कार्य है। इलेक्शन में होने वाले अनावश्यक खर्च को रोका जा सकेगा। मायावती द्वारा एनडीए से दूरी बनाने के सवाल पर पाठक ने कहा कि ये मायावती का अपना स्टैंड है। भाजपा जन-जन का विश्वास जीत चुकी है। हर क्षेत्र में देश में तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2024 में होने वाले चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ने वाला है। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी जनता का भरोसा खो चुकी है। घोसी के उपचुनाव समाजवादी पार्टी बुरी तरह हार रही है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी गलत तरीके से प्रचार-प्रसार करती रही है। वोटों का समीकरण भी यही कह रहा है कि भाजपा एक तरफा चुनाव जीत रही है। आदित्य एल-1 के प्रक्षेपण पर उन्होंने वैज्ञानिकों का आभार जताया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News