__23 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया तो 8 अगस्त को मतगणना।
कानपुर। कानपुर में ग्राम पंचायत और ग्राम प्रधान के लिए 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे।चुनाव के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले में एक प्रधान और 29 ग्राम पंचायत सदस्य पद पर छह अगस्त को मतदान होगा। इसकी पंचायती राज विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ग्राम पंचायतों के प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के आकस्मिक रूप से रिक्त पदों (जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हों) पर चुनाव कराए जाएंगे। 22 जुलाई को सुबह 10 से शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों को जमा किया जाएगा।23 जुलाई को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 24 को नाम वापस लिए जाने के साथ चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। छह अगस्त को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। आठ अगस्त को मतगणना होगी।जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घाटमपुर ब्लाक के मकरंदपुर बांगर ग्राम पंचायत में एक प्रधान, इसके अलावा कल्याणपुर के ख्योरा कटरी, बैकुंठपुर, सुरार, पनका बहादुर नगर, घाटमपुर ब्लाक में कोरो, कोटरा, मकरंदपुर बांगर, चितौली, चौबेपुर में बिरतियान बिठूर, बनी, पतारा ब्लाक में पतारा में चुनाव होंगे।इसके अलावा जहांगीराबाद वार्ड 11, 12, नंदना, मुसेपुर, औरिया, सस्खेलपुर, बिल्हौर ब्लाक के लक्ष्मनपुर मिश्रान, बिधनू ब्लाक के रमईपुर, देहली उजागर, कुरौना बहादुर नगर, इमलीपुर के वार्ड 3, 7, कड़री चम्मपतपुर, सरसौल के नर्वल, गढ़ी नर्वल, फुफुवार राजथोक, भीतरगांव ब्लाक के रॉर ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सदस्य पद पर चुनाव होगा।सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय) एसके सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्यों और प्रधान पद के लिए नामांकन संबंधित विकास खंडों में होगा।