December 13, 2024

कानपुर। केस्को की विजिलेंस टीम ने एक घर में छापेमारी कर 41 नए मीटर को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।केस्को ने इस मामले में एफआईआर कराने के साथ तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर जांच कराने की बात कही है।कानपुर में केस्को की टीम ने मंगलवार की रात में गोपनीय सूचना पर चकेरी के विनोबा नगर में छापा मारा। यहां से केस्को के 41 बिजली के नए मीटर बरामद हुए हैं।  केस्को की विजिलेंस टीम ने मीटरों को जब्त कर लिया है।

केस्को एमडी को गोपनीय सूचना मिली कि चकेरी के एक घर में बिजली के नए मीटर रखे हैं। इस पर केस्को के एक्सईएन टेक्निकल एसके रंगीला के साथ विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। यहां पर अभिषेक नाम के व्यक्ति के मकान से 41 मीटर बरामद हुए हैं। इसमें नौ मीटर थ्री फेज के हैं। बाकी 32 सिंगल फेज मीटर हैं। सिंगल फेज मीटर स्टोर से केस्को सबस्टेशन के जेई को जारी किए जाते हैं क्योंकि एक से चार किलोवाट का कनेक्शन देने का अधिकार जेई को है। थ्री फेज मीटर केस्को के टेस्ट डिवीजन के इंजीनियर जारी करते हैं। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने बताया कि बरामद मीटर केस्को में लगने वाले सेक्योर कंपनी के हैं। किसी निजी व्यक्ति के आवास से नए मीटरों का मिलना गैरकानूनी है। इस मामले में एफआईआर कराने के साथ तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई जाएगी। दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *