December 3, 2024

कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के कुरसेड़ा गांव निवासी एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गयी । घर में काम करते समय युवक को  युवक को जहरीले सांप ने काट लिया था । आनन-फानन में परिजन युवक को लेकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचे जहां सांप का जहर पूरे शरीर में फैलता देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में युवक को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सजेती थाना क्षेत्र के कुरसेड़ा गांव निवासी पदम कुमार मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थें। सोमवार दोपहर वह घर पर थे, तभी सांप ने उन्हें काट लिया। परीजनो को सांप के काटने की बात पता चली तो वह युवक को आनन फानन में घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर युवक को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान देर शाम हैलट अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए मंगलवार सुबह शव का अंतिम संस्कार यमुना किनारे घाट में कर दिया है। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन के अनुसार अगर युवक के परिजन पुलिस को सूचना देते तो युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *