संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर में गुरुवार दोपहर सरैया गांव से शुरू हुई आग फैलते हुए चार गांवों के किनारे स्थित गेहूं के खेतों में पहुंच गई। इस दौरान यहां पर लगभग 50 किसानों की दो सौ बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई। किसानों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने हमीरपुर, कानपुर, पावर प्लांट, कानपुर देहात से गाड़ियां बुलाईं। इसके साथ ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है। घाटमपुर तहसील के सरैया गांव में गुरुवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से मुइया, चौबेपुर, जुरैया गांव के लगभग 50 किसानों की दो सौ बीघा खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने खेत में आग लगने की सूचना फोनकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिश करने के साथ बड़ी आग होने के चलते हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, पावर प्लांट से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई । इसके साथ ही ग्रामीण किसान और फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे है।