September 14, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंदपुरी पुलिस चौकी के पास टप्पेबाजों ने एक 60 साल के व्यक्ति के साथ फ्रॉड किया। उसे बातों में फंसाकर उसकी अंगूठी उतरवा ली, उसके बाद उसे लेकर फरार हो गए। जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने घटना की जानकारी अपनी बेटी को दी। इसके बाद बेटी ने 112 में सूचना देने के बाद पिता को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। बगाही भट्टा निवासी कैलाश वर्मा नवमी के चलते  जंगली देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। वहां से दोपहर में पैदल ही घर के लिए लौट रहे थे कि तभी आनंदपुरी चौकी के पास पीछे से तीन युवक आ गए, जिन्होंने खुद को पुलिस वाला बताते हुए कैलाश से कहा कि हम लोग पुलिस वाले है। यहां पर  एक युवक को चाकू  मार दी गयी है, उसी की हम लोग तलाश कर रहे। तुम अपनी अंगूठी उतारो, देखे यह चोरी की लग रही है। इसकी जांच करनी होगी। टप्पेबाजों की बात में आकर कैलाश ने उन्हें अंगूठी दे दी। जांच के नाम पर टप्पेबाज अंगूठी लेकर मौके से भाग निकले। काफी देर तक युवक नहीं लौटे तो कैलाश अपने घर चले गए। कैलाश ने बताया कि जब युवक नहीं आए तो वह पुलिस की मदद लेने के लिए चौकी की तरफ बढ़े लेकिन चौकी का दरवाजा बाहर से बंद था। इसलिए वह सीधे अपने घर चले गए और बेटी बबिता को घटना की जानकारी दी। पीड़ित कैलाश ने घटना के संबंध में थाना जूही पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर ने कहा कि मुकदमा दर्जकर मामले युवकों की तलाश का प्रयास किया जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *