संवाददाता।
कानपुर। नगर मे पत्नी की हरकतों से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक पत्नी बीते तीन माह से पति से अलग अपने मायके में रह रही थी। आरोप है कि महिला के साथ एक युवक भी रहता है, जिसकी सारी जानकारी मृतक को थी। मूलरूप से महाराजपुर के बैजाखेड़ा निवासी गुड्डू निषाद (30 वर्ष) राज मिस्त्री का काम करता था। 11 साल पहले गुड्डू की शादी महाराजपुर के नारायणपुर निवासी गीता से हुई थी। दोनों से एक बेटा अनमोल व बेटी शिवी है। पिता ओम प्रकाश ने बताया कि शादी के बाद से गुड्डू अपने परिवार के साथ कैंट स्थित मैकूपुरवा में रहने लगा था। बहू गीता का चाल-चलन ठीक नहीं था, जिसके कारण गुड्डू से आए दिन झगड़ा हुआ करता था। गीता फोन पर भी किसी लड़के से बात करता थी, जिसका गुड्डू विरोध करता था। ओम प्रकाश ने बताया कि बीते 3 माह से बहू गीता, पति और बच्चों को छोड़कर अपने में मायके चली गई थी। तब से दोनों बच्चे अपनी दादी के पास थे। गुड्डू घर पर अकेला ही रहता था। आए दिन गुड्डू फोन कर गीता को मनाने का प्रयास करता था लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। परिजनों के मुताबिक रात करीब 3 बजे तक गुड्डू ने अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत की। इससे पहले उसने अपनी मां से भी फोन पर बात की थी और खुद को परेशान बताया था। पत्नी से बात करने के बाद गुड्डू ने फांसी लगा ली। सुबह मां ने फोन किया तो फोन काफी देर तक उठा नहीं। इसके बाद पिता ओम प्रकाश बेटे को देखने के लिए उसके घर पहुंचे, तो देखा की बेटे का शव फंदे से लटक रहा था। पिता ने घटना की जानकारी पड़ोसियों को देने के साथ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और फिर शव को फंदे से उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ओम प्रकाश ने बताया कि बहू ने बेटे की बीमारी का बहाना करके सास के खाते से 2.20 लाख रुपए निकाल लिए थे । वह बेटे को हमेशा निंद की गोली खिलाकर उसे बीमार करने का प्रयास करती थी ।