संवाददाता।
कानपुर। नगर मे दिन प्रति दिन धूप अपना नया रिकॉर्ड बना रही है। नगर में तापमान 47.08 डिग्री था। तेज धूप के कारण एक दरोगा समेत चार लोगों की मौत हो गई। तीनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं अस्पतालों में भी हर दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मूलरूप से कौशांबी निवासी राजुल प्रसाद शुक्ला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने में एसआई के पद पर कार्यरत थे। परिवार में पत्नी ऊषा शुक्ला, बेटा अभय, निर्भय और बेटी पूजा, प्रिया है। राजुल उन्नाव के पीटीसी में नए कानून व्यवस्था की कार्यशाला में शामिल होने के लिए 27 से 29 मई तक गए थे। बुधवार को कार्यशाला खत्म करने के बाद दरोगा राजुल रोडवेज बस से कानपुर देहात जा रहे थे। कानपुर पहुंचते ही उनकी तबियत बिगड़ गई और मुंह से खून आने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस दरोगा को काशीराम अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जूही थाना क्षेत्र में एक 36 वर्षीय युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली। वहीं, मूलगंज थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। वहां भी पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया मगर कुछ पता नही चल पाया। चौथा शव गुरुवार को कलक्टरगंज चौराहे पर 50 वर्षीय अधेड़ का मिला। बताया जा रहा है कि धूप में रहने के कारण इनकी मौत हो गई है। हालांकि सभी के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि मौत का सही कारण पता चल सके। कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रो. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि इन दिनों धूप में निकलते समय पानी का विशेष ध्यान दें। शरीर में पानी की कमी होने पर तुरंत हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए तरल पदार्थ का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। इसके अलावा अपने खाने में प्रोटीन युक्त डाइट को शामिल कर लें।