October 18, 2024

कानपुर। प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत केन्द्र सरकार दस वर्ष में कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में 20497 गरीबों के सर पर छत दे चुकी है। प्रधानमन्त्री  आवासीय योजना का नगर के ग्रामीण अंचलों में अब तक 97.79 प्रतिशत आवास बनवाने का कार्य भी लगभग पूरा किया जा चुका है। शुक्रवार को जिला ग्राम विकास अभिकरण कानपुर के परियोजना अधिकारी के.के. सिंह की ओर से यह जानकारी साझा की गयी है। 

   उन्होंने बताया कि उक्त सभी आवास वित्तीय वर्ष 2016—17 से वित्तीय वर्ष 2023—24 तक में स्वीकृत हुए है। जिसमें से 20044 आवास बनकर तैयार हो चुका है। शेष आवासों के निर्माण कार्य जारी है।

  इसी तरह मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018—19 तक कुल 1212 आवास स्वीकृत हुए। जिनमें से 1090 गरीबों का आवास बनकर तैयार हो चुका है। जो लगभग 89.93 प्रतिशत अब तक बन चुके है।

  मुख्यमंत्री आवास योजना में कुष्ठ रोगी, विकलांग एवं दैवीय आपदा के पात्रों को आवास आवंटित किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *