September 8, 2024

कानपुर। हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल से आईपीएल में सट्टेबाजी करने वाले तीन लोगों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया। सट्टेबाजों के कब्जे से 19 लाख रूपए बरामद किया गया है। यह जानकारी शनिवार को अपर पुलिस उपायुक्त  मनीष सोनकर ने दी।   उन्होंने बताया कि पकड़े गये सटोरियों में राहुल उर्फ मुदित, सुमित गुप्ता, सुमित आनंद उर्फ सूमों है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से 19 लाख रूपए नगद बरामद किया है। जबकि मौके से एक सट्टेबाज भागने में कामयाब हो गया।

   हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में मालरोड स्थित एक होटल में बीते काफी दिनों से सट्टे का काला कारोबार चलने की सूचनाएं मिल रही थी। इसके खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को होटल में दबिश देकर मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया और जबकि एक मौके से भाग निकला। उसकी तलाश जारी है।

    एडीसीपी क्राइम ने बताया कि  पकड़े गए सभी सट्टेबाज के पास से कुल 19 लाख कैश रूपए बरामद किए है ये पैसा भारत के बाहर से इनके बैंक खाते में आता था और पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि शहर के अलग अलग होटलों से सट्टेबाजी कर रहे थे और रोज के रोज अपने अन्य सदस्यों से हिसाब करते थे इसमें अन्य जानकारी अभी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *