-गंगा किनारे ण्कर शव क्षत विक्षत तो दूसरा पॉलीथिन में पैक मिला।
कानपुर। शिवराजपुर राधन गांव के निकट बह रही गंगा के किनारे पानी भरे गड्डे में दो शवों के मिलने से गांव में हडकम्प मच गया। गंगा के किनारे पानी भरे गडढे में मिले शवों में एक पॉलीथीन में पैक था तो दूसरा क्षत-विक्षत हालत में । गांव वालों की सूचना पर शिवराजपुर थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। जांच में पाया गया कि दोनों शवों के पोस्टमार्टम हो चुके हैं। पुलिस ने फिर भी जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी बिल्हौर ने बताया कि शिवराजपुर के राधन गांव के लोगों ने रविवार को शिवराजपुर थाने पर सूचना दी। बताया कि राधन गांव के नदी के कटरी के पास खेतों में दो अज्ञात शव मिले है। प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। प्राथमिक जांच में दोनों शवों का पूर्व में पोस्टमार्टम परीक्षण होना पाया जा रहा है और उसके बाद दोनों शवों को गंगा नदी में प्रवाहित किए जाने की आशंका है। पहला शव पूरी तरह से पॉलीथिन में सील बंद पाया गया है। जबकि दूसरा शव खुला पाया गया है जो पूरा क्षत-विक्षत हो गया है।दूसरे शव की छाती सिली हुई है, जैसा पोस्टमार्टम परीक्षण के बाद किया जाता है। मामले की जांच की जा रही है। एसीपी और शिवराजपुर एसओ ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी बिल्हौर ने बताया-गंगा किनारे खेतों में पानी भरा हुआ था। गंगा में पानी बढ़ने के दौरान दोनों शव गंगा से खेतों में पहुंच गए। इसके बाद पानी नीचे उतरा दो दोनों शव खेत में ही फंस गए। शवों को गांव में लाकर फेकने जैसा नहीं लग रहा है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।