December 3, 2024

कानपुर।  बिधनू थाना क्षेत्र में किसान नगर रोड के किनारे शनिवार को युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया । शव के पास ही थोडी दूर में युवक की क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली है। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां रहने वाले आस-पास के लोगों से शव के बारे में पूछताक्ष की  । इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल पूरी गहनता के साथ कर रही है। बतातें चलें कि बिधनू थाना क्षेत्र के सीढ़ी ईटारा गांव निवासी 40 वर्षीय अरुण सोनी उर्फ़ पट्टू हलवाई का काम करता था। जबकि पत्नी वंदना अपनी 3 बेटियों के साथ रसूलाबाद 8 साल से रह रही है। बसंती के अनुसार बेटा अरुण कल सुबह ही ससुराल से वापस लौटा था। होटल मालिक की मोपेड लेकर घर आया था। अरुण शराब का लती था। इसके चलते मां बसंती से सुबह नशेबाजी को लेकर कहासुनी हुई और वो मोपेड लेकर घर से निकल गया था। इसके बाद वह जामू नहर पुल के पास देसी शराब ठेका पहुंचा। जहां से शराब पीने के बाद वह मोपेट से इटारा की ओर गया था। कुछ देर बाद करसुई नहर पुल के पास सड़क किनारे घास पर पट्टू का शव पड़ा मिला है। शव के पास पड़ी मोपेट की हेड लाइट क्षतिग्रस्त थी। यहां से निकल रहे राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *