संवाददाता।
कानपुर। नगर मे नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक पर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है। पीड़ित ने नरवल थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। नरवल क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन को फतेहपुर जनपद के खागा निवासी महिपत नाम का युवक शादी का झांसा देकर भगा ले गया। पीड़ित ने जब इसकी जानकारी करनी चाही तो आरोपी युवक महिपत फोन पर जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद युवती के भाई ने नरवल थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर युवती को सुरक्षित बरामद करने की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं, इस सम्बंध में नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर सीडीआर निकलवाई जा रही है। आरोपित युवक की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जिससे युवक का पता लगाया जा सकता है। इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।