July 27, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज का अध्यक्ष चुना गया। सोमवार को हैदराबाद में एआईयू की 98वीं बैठक में सर्व सम्मति से यह फैसला लिया गया है। तीन दिवसीय एआईयू के इस सालाना सम्मेलन में देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों , शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया। प्रो. पाठक एआईयू के 103वें अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं। इससे पहले वह पिछले वर्ष गुवाहाटी में हुई एआईयू की सालाना बैठक में उपाध्यक्ष चुने गए थे। तीन दिन के इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर तेलंगाना के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया। एआईयू के माध्यम से विश्वविद्यालयों के मध्य सांस्कृतिक, अकादमिक,स्पोर्ट्स, शोध, अकादमिक गतिविधयों के उच्च स्तरीय कंपटीशिन आयोजित कराए जाते हैं। साथ ही यह संघ विश्वविद्यालयों के एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए अवसर उपलब्ध कराता है। प्रो. पाठक को अध्यक्ष चुने जाने पर देश भर के कुलपतियों, प्रोफेसर्स, विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों ने शुभकामनाएं प्रदान की। प्रो. पाठक के अध्यक्ष बनने पर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने खुशी जताई। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसे लेकर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने इसे कानपुर के लिए गौरव का क्षण बताया। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की स्थापना साल 1925 में की गयी थी। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉ. जाकिर हुसैन से लेकर जनसंघ के बड़े हस्ताक्षर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी इसके अध्यक्ष रह चुके हैं। एआईयू के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रो पाठक ने कहा कि विकसित भारत के विजन में विश्वविद्यालयों का योगदान सबसे अहम है। हमें इस प्रकार की संस्कृति विकसित करनी है कि भारतीय शिक्षा व्यवस्था पूरी दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड सके। हमें तकनीक के साथ अपनी संस्कृति, गौरवमय इतिहास और बेहतर भविष्य के निर्माण का कार्य करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *