December 12, 2024

सचिव ने अधिकारियों की लगाई क्लास कहा हादसा हुआ तो नपेंगे जिम्मेदार।

कानपुर। नगर की सडकों पर बेतहाशा गडढों को देखते ही नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अरुण प्रकाश की त्यौरी चढ गयी। गुस्से  से तमतमाए विशेष सचिव ने शहर के अधिकारियों की क्लास लगाते हुए कहा अगर कार्य के लिए गडढों को खोदा जा रहा है तो उसे भरने के लिए बाहर का आदमी नही आएगा। उन्होंने अधिकारियों को सीधे तौर पर चेताया कि पाइप लाइन डालने के लिए अगर सड़क खोद रहे हैं तो उसे भरकर मोटरेबल भी करने का काम करें क्योंकि खुदे गड्ढों में गिरने से कोई हादसा हुआ या मौत हुई तो जिम्मेदारों को बख्शा नही जाएगा। विशेष सचिव ने यहां गंगा बैराज गेस्ट हाउस में जल निगम और जलकल के अफसरों के साथ ‘अमृत’ के तहत हो रहे कार्यों और अन्य योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बनियापुर में बनाए जाने वाले सीवेज पंपिंग स्टेशन के बारे में भी जानकारी प्राप्तस की। जल निगम के अधिशासी अभियंता विशाल सिंह ने उन्हें बताया कि 25 करोड़ की लागत से इसे बनाया जाना है। इसके लिए केडीए ने धनुपुरवा में 916 वर्ग मीटर जमीन दी थी। केडीए का कहना है कि जमीन उसकी है मगर ग्रामीण कहते हैं कि जमीन उनकी है। इसे लेकर विवाद चल रहा है। इसी वजह से पंपिंग स्टेशन नहीं बन पा रहा। विशेष सचिव ने धनुपुरवा में मौके पर जाकर जमीन भी देखी। साथ ही कल्याणपुर-बिठूर रोड पर बिछाई जा रही सीवर लाइन का काम भी देखा। वहां खुदाई हुई थी। काम नहीं हो रहा था। जल निगम ने बताया कि बरसात के कारण काम रोका गया था। जल्दी ही इसे पूरा करेंगे।लगभग 6.5 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछनी है। पाइप लाइन को सीवेज पंपिंग स्टेशन तक जोड़ा जाना है। बनियापुर में बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से इसे जोड दिया जाएगा ताकि सीवर ट्रीट हो सके। विशेष सचिव ने सडकों की खुदाई करके छोड़ने पर कड़ी नाराजगी जताई।उन्होंाने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर शासन गंभीर है। विशेष सचिव ने नगर पालिका ईओ बिल्हौर अंजनी मिश्रा से कहा कि बिल्हौर में पानी की टंकी, ओवरहेड टैंक और पाइप लाइन का विस्तार करने का काम किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *