संवाददाता।
कानपुर। नगर मे घाटमपुर क्षेत्र के देवमनपुर स्थित एचएलएस इंटर कॉलेज में अभी छात्रा का भविष्य बर्बाद करने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था, कि शिक्षक द्वारा छात्र की निर्मम पिटाई का मामला सामने आ गया। जिससे छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों की तहरीर पर घाटमपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्र का मेडिकल कराया है। छात्र की पसलियां टूट गई है। जिसका उपचार जारी है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर निवासी श्रीकृष्ण ने घाटमपुर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमा में बताया कि उनका बेटा एचएलएस स्कूल देवमनपुर में कक्षा नौ का छात्र है। वह क्लास से उठकर पानी पीने चला गया, इससे गुस्साए टीचर आदर्श यादव ने उसकी हाथ व डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे छात्र के कमर व रीढ़ की हड्डी, सीने व पीछे पसलियों में चोटें आई हैं। छात्र को पेशाब करने में भी दिक्कत हो रही है। आरोप है कि दूसरे दिन टीचर अनिल ने गलत सूचना दी कि वह सीढ़ी से गिर गया है। जब इसकी शिकायत करने गया तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज कर भगा दिया। पुलिस ने छात्र का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि चार दिन पहले इसी कॉलेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य समेत चार के खिलाफ एक छात्रा के पिता ने मामला दर्ज कराया था। जिसमें छात्रा का गलत विवरण दर्ज कराकर कक्षा 11 व 12 की परीक्षा दिला दी थी। बाद में जब अंक पत्र भी गलत विवरण के आए तो सही कराने के नाम पर उसे टरकाते रहे और फिर छात्रा का भविष्य बर्बाद करने की धमकी कॉलेज प्रबंध तंत्र द्वारा दी जाती रही। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।