संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर कस्बा के चौकी इंचार्ज पर युवक ने गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि चौकी इंचार्ज ने उसे चौकी में लाठी से पीटा। जिससे उसका पैर टूट गया। पैर टूटने के बाद चौकी इंचार्ज ने उसे इलाज कराने के लिए चार हजार रुपए दिए। पीड़ित ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। हमीरपुर के लेवा गांव के रहने वाले राजू घाटमपुर के कुष्मांडा नगर मोहल्ला में रहता है। राजू ने बताया कि मंगलवार दोपहर पत्नी दीपा के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। पत्नी दीपा ने पति राजू के खिलाफ घाटमपुर कस्बा चौकी इंचार्ज शिवबीर सिंह से शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस राजू को पकड़कर कस्बा चौकी ले गई थी। यहां पर कस्बा चौकी इंचार्ज शिवबीर सिंह ने उसे लाठी-डंडे से पीटा। जिससे उसका पैर टूट गया। पैर टूटने के बाद चौकी इंचार्ज ने सिपाही से युवक को घर छोड़वा दिया था। बुधवार सुबह जब युवक के पैर में दर्द हुआ तो वह घाटमपुर थाने पहुंचा। जहां से उसे कस्बा चौकी भेज दिया गया। चौकी इंचार्ज शिवबीर सिंह ने उसे इलाज कराने के लिए चार हजार रुपए दिए। जब युवक के पैर में काफी दर्द हुआ तो युवक इलाज कराने घाटमपुर सीएचसी पहुंचा। जहां पर उसने एक्स-रे कराया तो उसका पैर टूटा निकला। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि उन्होंने कस्बा चौकी इंचार्ज शिवबीर सिंह से बात की है। पति-पत्नी के बीच नशेबाजी को लेकर विवाद हुआ था। युवक के द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।