November 22, 2024


संवाददाता।
कानपुर। नगर मे तेज धूप के कारण लोगों की आंखों का पानी सूख रहा है। पहले ऐसे मरीजों की संख्या मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही थी, लेकिन अब यह आंकड़ा 50 प्रतिशत तक पहुंच गया है। चिकित्सकों की माने तो हार्मोंस के बदलने के कारण यह समस्या अधिक होती है। इस कारण महिलाओं में यह समस्या ज्यादा होती है। नेत्र रोग विभाग सीनियर सर्जन  डॉ. परवेज खान ने बताया कि यह समस्या पहले 50 साल के ऊपर वालों में होती थी, लेकिन इन दिनों यह समस्या 18 साल से लेकर 35 साल के युवाओं में भी देखने को मिल रही है। वहीं, इस बीमारी में लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं शामिल है। युवा अपना अत्यधिक समय मोबाइल और लैपटॉप पर दे रहे हैं। इसकी वजह से उनमें भी अब यह समस्या आ गई है। डॉ. खान ने बताया कि जब कभी तेज धूप या फिर अत्यधिक सर्दी पड़ती है तब यह समस्या लोगों में अधिक होने लगती है, जबसे गर्मी बढ़ी है तब से मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। तेज धूप में निकलने से आंखों में बड़ा प्रभाव पड़ता है। सबसे पहले आपको आंखों में गर्म पन महसूस होगा। इसके बाद हल्की हल्की चुभन होगी और खुजली भी होगी। आप जब सोकर उठते हैं तो ऊपर नीचे की दोनों पलकें आपस में चिपकी हुई होती है। आंखों में थकावट सी लगेगी। आंखों में यदि जलन हो रही है तो आप मेडिकल स्टोर से दवा लेकर कभी न डाले क्योंकि एस्टोराइड आपकी आंखों को और नुकसान पहुंचा सकते है। यदि दवा लेने में लापरवाही बरती तो आंखों में जख्म भी हो सकता है। इसलिए कभी भी बिना डॉक्टर की परामर्श से कोई भी दवा आंखों में न डाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *