
संवाददाता।
कानपुर। नगर में एक युवक ने धारदार हथियार से गला रेत कर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने अपने मकान मालिक को फोन किया। युवक ने कहा-मैंने अपनी बीवी की हत्या कर दी है। अब खुद भी आत्महत्या करने जा रहा हूं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। आरोपी युवक की तलाश भी की जा रही है। मामला पनकी कटरा इलाके का है। रायबरेली के पूरी अमिलिया के रहने वाले शिवा ने गुंजन नाम की युवती से बीती 13 फरवरी को आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। इसके बाद से वह पनकी कटरा में रहने वाले कामता राजपूत के मकान में किराए पर रह रहा था। बुधवार को शिव ने अपने मकान मालिक कामता राजपूत को फोन किया। उसने पत्नी गुंजन की हत्या करने की जानकारी दी। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में गुंजन का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। कल्याणपुर के एसीपी टीवी सिंह ने बताया कि शिवा ने अपनी पत्नी की हत्या की बात मकान मालिक से कबूली है। घटनास्थल की जांच-पड़ताल की जा रही है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही हैं।