कानपुर। समाजवादी पार्टी की नगर इकाई और उसके चुने गए विधायकों के बीच अर्न्तंद्धन्द सामने आ गया जब संगठन की बैठक में आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमिताभ बाजपेई और कैंट के विधायक मो. हसन रूमी ने हिस्सेदारी नही की। सपा संगठन ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई थी जिसमें दोनों विधायकों के न पहुंच पाने पर जिलाध्यक्ष फजल महमूद ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विधायकों को बैठक के लिए बुलाया जाता है, लेकिन वो नहीं आते हैं और उल्टा आरोप लगाते हैं। उनसे जवाब लिया जाएगा। इस मामले पर जब विधायक अमिताभ से बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी हैसियत नहीं है। अमिताभ ने बैठक को लेकर कहा कि विधायक पार्टी का चेहरा होता है। वो संगठन हैं। संगठन बैठक कर रणनीति तैयार करें। मुझे जनता के बीच भी रहना है, विकास कार्य भी कराने हैं। लोगों की शिकायतें भी सुननी हैं, उनका समाधान भी करना है। लोगों के बीच भी रहना है। पार्टी की बड़ी बैठकों में पहुंचना हमारी जिम्मेदारी में शामिल है। हम विकास कार्य संगठन से तो नहीं कराएंगे। जिलाध्यक्ष नोटिस क्या हमारा इस्तीफा दिला दें। मैं रोजाना 4 से 6 बजे तक अपने कार्यालय में बैठता हूं। लेकिन बैठक का समय हमेशा 4 बजे ही रखा जाता है। हमारी विधानसभा के वार्ड अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी गए होंगे। संगठन के कार्य में हम सहयोगी हैं। शनिवार को सपा जिलाध्यक्ष फजल महमूद ने मासिक संगठन बैठक बुलाई थी। बैठक सपा कार्यालय में रखी गई, इसमें विधायकों को भी बुलाया गया था लेकिन वे बैठक में नहीं पहुंचे। फजल ने कहा कि यह बैठक सीसामऊ उपचुनाव को लेकर रखी गई थी। उन्होंने कहा कि हम पीडीए के तहत बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं। इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे।