संवाददाता।
कानपुर। नगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के शिवदीनपुरवा निवासी 25 वर्षीय लापता युवक का शव शनिवार सुबह गंगा में मिला। युवक के हाथ-पैर बंधे हुए थे। शव को पानी उतराता देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। पुलिस के मुताबिक शव करीब 10 दिन पुराना हो चुका था। वहीं, परिजनों ने पड़ोसी गांव के युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। शिवदीनपुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय सुरेंद्र निषाद किसानी करता था। परिवार में बड़े भाई सुजीत और संजय है। बड़े भाई सुजीत के मुताबिक दो मई को सुरेंद्र घर से किसी काम के लिए निकला था। देर रात तक जब सुरेंद्र नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद गुरुवार को नवाबगंज थाने में परिजनों ने तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करा दी। शुक्रवार सुबह गंगा बैराज के रामपुर गांव के पास सुरेंद्र का हाथ पैर बंधा शव मिला।परिजनों को सूचना मिली की गंगा किनारे एक शव मिला है। इसके परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक के कपड़ों से शव की शिनाख्त सुरेंद्र के रूप में की। बड़े भाई संजय और सुजीत का आरोप है कि घटना वाले दिन लक्ष्मणपुरवा गांव के कुछ युवकों से सुरेंद्र का विवाद हुआ था। विवाद के सुरेंद्र घर आया था तो उसने इसकी जानकारी भी दी थी। इसके बाद से वह लापता हो गया था। परिजनों का कहना है जिनसे झगड़ा हुआ था वह लोग भी घर पर नहीं है। नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों से तहरीर मांगी गई है, लेकिन उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद तहरीर देने की बात कही। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। परिजन जिनसे झगड़े की बात कह रहे है, उस बिंदु पर भी जांच की जा रही है।