December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के तिलसहरी खुर्द स्थित लाला कालिका प्रसाद बालिका श्रीवास्तव इंटर कॉलेज में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय सेना की इकाई गंगा टास्क फोर्स की टीम ने छात्र-छात्राओं से विलुप्त हो रहे प्राणियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा उन्हें बचाने की अपील की। 137 सीईटीएफ बीएन (टीए) 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार बलराम ने विद्यालय में पौधरोपण किया तथा शिक्षकों व छात्रों से भी परिसर में पौधरोपण करवाया। इस दौरान विद्यालय की छात्रा मान्यता श्रीवास्तव एवं छात्र लक्ष्य श्रीवास्तव ने भी पर्यावरण सुरक्षा की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र प्रकाश ने कहा कि दैनिक जीवन हरे-भरे पेड़-पौधों का बहुत महत्व है तथा वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। विद्यालय के पूर्व छात्र एवं जनसेवक नीरज प्रधान ने राष्ट्र प्रेम एवं प्रकृति प्रेम दोनों को ही आवश्यक बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र देश के भविष्य है, इसलिए देश हित एवं प्रकृति हित पर कार्य करना होगा। शिक्षा का मतलब वह सारे प्रयास करना है जिससे समाज एवं जीव जंतुओं का हित हो। उन्होंने कहा इस छोटे से प्रयास से बदलाव लाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *