December 12, 2024

कानपुर। प्रदेश सरकार की ओर से भले ही शिक्षकों के लिए डिजिटल हाजिरी के आदेश दे दिए गए हों लेकिन शासन की ओर से निर्देश की कॉपी अभी तक न भेजे जाने पर शिक्षक संघ के कई संगठन अभी भी उसे मानने को तैयार नही हैं। शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक स्वर में कहा है कि अगर शासन की ओर से शिक्षकों के साथ अन्याय नही रोका तो वह आन्दोलन करने से पीछे नही हटेंगे। उन्होंने एक स्वर में कहा कि पहले वह नगर के सबसे बडे अधिकारी बीएसए अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह का घेराव करेंगे। शिक्षकों ने यह भी फैसला किया है कि यदि उनकी  मांगे नहीं मानी गई तो 29 जुलाई को महानिदेशक स्कूल शिक्षा के कार्यालय लखनऊ में शिक्षा भवन का घेराव भी किया जाएगा।बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति व अन्य 7 सूत्री मांगो के विरोध में 15 जुलाई को शिक्षक, शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया था। शिक्षकों ने कहा कि उसके बाद से उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया।उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि ज्ञापन कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम की समीक्षा व अभी तक ऑनलाइन उपस्थिति के स्थगन आदेश को लिखित आदेश नहीं जारी हुआ है। इस कारण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षक कर्मचारी आंदोलन रत है, जिसके तहत 29 जुलाई को महानिदेशक स्कूल शिक्षा के कार्यालय लखनऊ में शिक्षा भवन का घेराव किया जाएगा। शिक्षकों की मांगो में मुख्यतः  कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थित के आदेश के निरस्तीकरण की प्रति जारी की जाए। जनपद के किसी भी शिक्षक कर्मचारी का ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर या उसकी आड़ में विभाग के व अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के नाम पर परेशान या उत्पीड़न न किया जाए। महिला शिक्षकों कि सीसीएल पहले अधिकतम तीन-तीन माह के साल में तीन बार दी जाती थी बाद में निवर्तमान महानिदेशक द्वारा इन अवकाशों को घटाकर साल में तीन बार और अधिकतम एक माह एक बार में स्वीकृत किए जाने का आदेश दिया गया, जिसका क्रियान्वयन हो रहा है। मगर कुछ विकासखंड के अधिकारी नहीं मान रहे। बेसिक शिक्षा के विद्यालयों को अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण न कराया जाए।  प्रदर्शन में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की अध्यक्ष सरिता कटियार, महिला शिक्षक संगठन की अध्यक्ष रुचि त्रिवेदी, अटेवा के जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी, टीएससीटी के जिला संयोजक सुनील कुमार वर्मा, यूटा के जिलाध्यक्ष शरद तिवारी, शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के महामंत्री विवेक मिश्रा, ध्रुव जायसवाल, जूनियर शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष विवेक कुमार आदि लोग उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *