December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे रामादेवी से गोल चौराहे तक प्रस्तावित 10.85 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड निर्माण में सर्वे के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए रामादेवी, टाटमिल चौराहे पर एक्सल लोड सर्वे, ग्राउंड पेनिट्रेशन रडार (जीपीआर) सर्वे, ओरिजिन डेस्टीनेशन सर्वे (ओडी) कराया जा रहा है। जिससे जीटी रोड पर गुजरने वाले वाहनों का लोड, रोड के भीतर 10 मीटर तक क्या-क्या मौजूद है, जिनसे निर्माण कार्य में असुविधा न हो और वाहन चालकों से उनके द्वारा तय की जाने वाली दूरी की जानकारी ली जा रही है। अनवरगंज से मंधना तक शहर के बीचों-बीच से निकली 18 रेलवे क्रॉसिंग के कारण शहरवासियों को जीटी रोड पर भारी जाम की समस्या होती है। इसे दूर करने के लिए रामादेवी से गोल चौराहे तक 10.85 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड निर्माण की योजना तैयार की गई है। जिसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए एनएच पीडब्ल्यूडी ने हैदराबाद की हेक्सा कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी है। 14 फरवरी को पहली बार शहर आकर कंसल्टेंट कंपनी हेक्सा ने एलिवेटेड रोड का निर्माण का सर्वेक्षण किया था। जिस दौरान टीम जीपीएस कॉर्डिनेट और जियो टैगिंग साथ लेकर गई थी। डीपीआर तैयार करने के लिए टीम ने सर्वे में तेजी कर दी है। रामादेवी चौराहे पर टीम जीपीआर सर्वे कर रही है, जो एक जमीन का ‘अल्ट्रासाउंड’ कहा जा सकता है। जीपीआर सर्वे के माध्यम से जमीन के 10 मीटर भीतर तक की रिपोर्ट दे सकती है। अधिकारियों के मुताबिक सर्वे के माध्यम से जमीन के अंदर पड़ी केबल, सीवर लाइन, वाटर लाइन, बड़े-बड़े नाले स्कैन किया जाता है। जिससे निर्माण के दौरान कोई बाधा सामने न आए। जीटी रोड पर वाहनों के लोड को जांचने के लिए टीम टाटमिल चौराहे पर एक्सेल लोड सर्वे किया जा रहा है, जिसमें कितने लोड की गाड़ियों गुजर रही है। इसकी जानकारी की जा रही है। साथ ही ओडी सर्वे भी किया जा रहा है, जिसमें जीटी रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों से जानकारी की जा रही है कि कहां से वाहन आ रहा है और कहां तक जाएगा। जिससे ट्रैफिक का पता चलेगा। पीडब्ल्यूडी, एनएच अधिशासी अभियंता अरूण कुमार जयंत ने बताया कि एलिवेटेड रोड निर्माण में कंसल्टेंट टीम ओडी, एक्सेल और जीपीआर सर्वे का काम किया जा रहा है। जिसमें जीटी रोड पर गुजरने वाले वाहनों की संख्या, उनके लोड के साथ रोड के भीतर निर्माण में बाधा बनने वाले संसाधनों का बारीकियों से सर्वेक्षण किया जा रहा है, जल्द ही टीम रिपोर्ट सौंपेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *