December 3, 2024

कानपुर।  मात्र 5 सेकेंड में 64 ग्राम  सोना चोरी करने वाली युवती का अभी तक कोई सुराग नही मिल सका है। युवती की तलाश के लिए पुलिस ने एक दजन कैमरे की फुटेज खंगाले लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है।गौर तलब  है कि युवती ने रुपए के जेवरातों से भरा डिब्बा चोरी किया था। पुलिस ने ज्वैलर्स दुकान के मालिक की तहरीर पर मुकदमा कर आरोपी युवती की तलाश शुरू कर दी है।   साथ ही पुलिस आसपास के ग्राम प्रधानों को युवती की फोटो भेजकर शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है। पुलिस जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।

साढ़ थाना क्षेत्र के कुमाहूपुर गांव निवासी प्रहलाद सिंह ने सोमवार को घाटमपुर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि उनकी पतारा कस्बे में सिंह ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रविवार दोपहर एक लड़की दुकान पर आई। लड़की ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था।जिसके बाद उसने ज्वैलर्स से लॉकेट दिखाने को कहा। तो ज्वैलर्स ने उसे लॉकेट दिखाए। तभी दुकान में बैठी दूसरी महिला तोड़िया मांगने लगी। तो ज्वैलर्स ने लॉकेट के डिब्बे को बगल की सीट पर रखकर महिला को तोड़िया दिखाने लगा। इस दौरान दुकान में बैठे सभी लोग हाइवे की ओर देखने लगे। तभी दुकान में बैठी लड़की ने मौके का फायदा उठाया और लॉकेट से भरा डिब्बा पार कर दिया। जिसके बाद लड़की दुकान से बाहर निकलकर घाटमपुर की ओर चली गई थी। डिब्बा गायब होने पर ज्वैलर्स ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार पहुंचे थे। दुकानदारों ने लड़की को चौराहे पर काफी ढूंढा, पर कुछ पता नही चला था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाली युवती का फोटो आसपास के ग्राम प्रधानों को भेजी है। पुलिस प्रधानों की मदद से युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस घटना का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *