July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में अर्मापुर थाने की पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन पर सपा नेता सम्राट विकास यादव को हिरासत में लिया। आरोप था कि सपा नेता ने ईदगाह पर वाटर स्टॉल लगाकर राजनीतिक बैनर लगाया था। अर्मापुर थाने का घेराव और हंगामा की आशंका पर सपा नेता को पनकी थाने में रखा गया। इस बात से सपा और कांग्रेसी नेता भड़क गए। पनकी थाने का घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सपा विधायक अमिताभ बाजपाई ने एसीपी से कहा- औकात हो तो राम नवमी में ऐसा करके दिखाना। फिलहाल सपा नेता के खिलाफ अर्मापुर थाने में आचार संहिता का उल्लंघन और सरकारी काम में बाधा की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पनकी थाने के बाहर हंगामा-बवाल के चलते भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि अर्मापुर ईदगाह पर सुबह नमाज के दौरान सपा नेता सम्राट विकास यादव ने पानी का स्टॉल लगाया था। इस स्टॉल पर विकास ने अपना राजनीतिक बैनर भी लगा दिया था। आचार संहिता उल्लंघन के चलते पुलिस ने सख्ती से बैनर को हटवा दिया। आरोप है कि इससे आक्रोशित सपा नेता ने हंगामा शुरू कर दिया। रोक के बावजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए भड़काने लगे। इससे कि वहां पर माहौल खराब हो जाए। वाटर स्टॉल पर राजनीतिक बैनर का आसपास के लोगों ने विरोध किया। फिर आचार संहिता के उल्लंघन में अर्मापुर थाने की पुलिस ने मौके से सम्राट विकास हो हिरासत में लिया। मामले की जानकारी मिलते ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और कानपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा सैकड़ों समर्थकों के साथ पनकी थाने पहुंच गए। थाने का घेराव करते हुए बाहर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। सुरक्षा को देखते हुए सर्किल फोर्स और पीएसी पनकी थाने बुलानी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *