कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र में यमुना नदी में स्नान करने गये चार युवक डूब गये। दो युवकों को किसी तरह से स्थानीय लोग बचाने में सफल रहे, लेकिन दो युवक गहरे पानी में बह गये। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवकों को तलाश कर रही है। बारिश की वजह से नदी में तेज बहाव व गहराई होने से गोताखोरों को भी परेशानी हो रही है। एसीपी रंजीत कुमार ने मंगलवार को बताया कि हरदौली गांव निवासी अवधेश सचान का नौसेना में तैनात बेटा अंकित सचान छुट्टी पर इन दिनों घर आया है। सोमवार की शाम अंकित अपने भाई कपिल, मौसेरे भाई कृष्णा और दोस्त दीपक गुप्ता के साथ यमुना नदी में नहाने की योजना बनाई। चारों युवक देर शाम यमुना नदी में नहाने पहुंच गये और अपनी सुरक्षा के लिए थर्माकोल की शीट वाला प्लेटफार्म भी ले गए थे। इसी दौरान थर्माकोल में पानी भरने से चारों नदी में डूबने लगे। शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर अंकित सचान और दीपक गुप्ता को बाहर निकाल लिया और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को फौरन हमीरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया और गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे दो युवकों की तलाश तेज कर दी गई। रात में अंधेरा अधिक होने से सर्च आपरेशन रोकना पड़ा और मंगलवार को सुबह से गोताखोर युवकों की तलाश में जुटे हुए हैं। गोताखोर जाल लगाकर कई किलोमीटर तक खोजबीन की लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। वहीं परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल हैं और नदी के किनारे कई किमी तक लोगों की भीड़ युवकों की तलाश में रही।