July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में बिजली कटौती, फॉल्ट और ट्रिपिंग से परेशान कानपुर दक्षिण के लोगों ने सत्याग्रह किया। मंगलवार को प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में निराला नगर में हाथों में पंखे और बिजली उपकरण लेकर बैठ गए। भीषण गर्मी में कटौती और फाल्टों से राहत देने की मांग उठाई। सत्याग्रह के दौरान नारे लगाए कि बिजली कटौती बंद करो, भीषण गर्मी में राहत दो जैसे नारे बुलंद किए गए। कहा कि सरकार और केस्को भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई करने में पूरी नाकाम साबित हो रही है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि  पहले ही भीषण गर्मी जानलेवा बनी हुई है और रेड अलर्ट घोषित हो गया है। बुजुर्गों, बच्चों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है। इन्वर्टर, फ्रिज, एसी या कूलर तो लोड ले नहीं पा रहे हैं। घरों में भी कटौती के वक्त गर्मी अचानक बढ़ती है। पानी की समस्या भी बनी हुई है। इस कटौती की समस्या के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। सत्याग्रह में लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी में पिछले 24 घंटे में ही लगभग 1,000 से ज्यादा फॉल्ट हो चुके हैं और परेशान होकर कम से कम 20,000 से ज्यादा लोग विभाग में सीधी शिकायतें कर चुके हैं। कानपुर सबसे ज्यादा राजस्व देता है पर लखनऊ जैसी वीआईपी शहर के मुकाबले बिजली आपूर्ति हमेशा कमजोर रहती है। लोगों ने मांग उठाई कि सरकार और केस्को के अधिकारी तत्काल इस भीषण गर्मी में इस कटौती और तकलीफ से आम जन विशेषकर कानपुर दक्षिण को राहत देने का कार्य करें। सत्याग्रह के दौरान साकिफ कुरैशी, विवेक श्रीवास्तव, ऋषि राज अग्रवाल, काले खान, सरफराज अहमद, जीतेंद्र गुप्ता, राजेश अग्रवाल और सुनील गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *