संवाददाता।
कानपुर। नगर के कल्याणपुर में बेटी को डांस क्लास छोड़ने जा रही महिला की बाइक सवार लुटेरों ने चेन छीन ली। पीड़िता के शोर मचाने पर राहगीरों ने पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सत्यम विहार, केशवपुरम निवासी नागेश्वर सिंह यूपी मेट्रो रेल सेक्शन में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि बीते एक अप्रैल की शाम पांच बजे उनकी पत्नी रितु सिंह चार साल की बेटी नायरा को केशव वाटिका के पास स्थित डांस क्लास छोड़ने जा रही थीं। रितु बरगद चौराहे के पास पहुंची ही थी, तभी पीछे से आए दो बाइक सवार लुटेरे ने उनके गले में झपट्टा मार कर चेन छीन ली, जिसमें में वह गिरकर चुटहिल भी हो गईं। रितु के शोर मचाने पर राहगीरों ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन लुटेरे फरार हो गए। पीड़िता ने मामले की जानकारी कल्याणपुर पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें लुटेरे कैद हो गए। पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।