November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। प्रदेश मे मौसम तेजी से बदल रहा है। मंगलवार को कई जिलों में बादल छाए हैं। कुशीनगर और कानपुर में सुबह से ही बारिश हो रही है। लखनऊ में सुबह बूंदाबांदी हुई, लेकिन बाद में धूप और उमस ने लोगों को पसीने से तर-बतर कर दिया। मौसम विभाग ने आज 44 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। 25 जिलों में हीटवेव का अलर्ट है। वहीं, कानपुर गलामंडी में गेट नंबर- 9 पर महिला कॉन्स्टेबल जानकी भीषण गर्मी में गश खाकर गिर पड़ीं। उन्हें साथ पुलिसकर्मियों ने उठाया और छांव में ले जाकर बैठाया। सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. सुनील पांडेय ने बताया- आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और झांसी समेत 13 जिलों में राजस्थान से गर्म हवाएं आनी शुरू हो गई हैं। इस वजह से यहां भीषण गर्मी की वापसी होगी। आज से इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा। पारा 46 से 48 डिग्री तक जा सकता है। सुनील पांडेय के मुताबिक, आज कई जिलों में आंधी-बारिश के आसार हैं। दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक रहेंगे। यूपी में जब तक मानसून की बारिश 25 मिमी तक नहीं होगी, भीषण गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी। उत्तर प्रदेश के तराई रीजन जैसे गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, चंदौली, बरेली, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत में नम हवाएं आ रही हैं। इसकी वजह से इन जिलों में गर्मी से राहत रहेगी। अरब सागर में एक और पश्चिम विक्षोभ आने से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *