संवाददाता।
कानपुर। नगर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में सात विषयों से डिस्टेंस लर्निंग की तैयारी की जा रही है। डिस्टेंस लर्निंग मे बीए और एमए की पढ़ाई शुरू होगी।बीए और एमए में सात-सात विषयों के साथ डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन की शुरुआत होगी। इसके साथ ही छह संकायों में डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन और ऑनलाइन डिस्टेंस एजुकेशन की पढ़ाई होगी। सेंटर निदेशक प्रो. संदीप कुमार सिंह ने बताया कि जुलाई से लागू होने वाले कोर्स की तैयारियां तेजी से चल रही है। डिस्टेंस एजुकेशन के लिए स्टडी मैटीरियल तैयार किया जा रहा है। इसको लेकर कई विशेषज्ञ लगे है। विश्वविद्यालय के अलावा इसको तैयार करने के लिए अन्य जिलों के शिक्षकों की भी मदद ली जा रही है। 30 मई तक स्टडी मैटीरियल तैयार कर विश्वविद्यालय को सौंप दिया जाएगा।विश्वविद्यालय 2024-25 सत्र से डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन और ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन की शुरुआत करेंगे। शुरुआती चरण में बीए के पॉलिटिकल साइंस, सोशोलॉजी, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, हिंदी, हिस्ट्री और एजुकेशन विषयों और एमए में इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, हिंदी, अंग्रेजी, एजुकेशन, दर्शनशास्त्र विषयों में डिस्टेंस लर्निंग मोड शुरू किया जाएगा। प्रो. संदीप कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन डिस्टेंस एजुकेशन और डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन में बीकॉम, एमकॉम, बीसीए, एमसीए, बीबीए और एमबीए कोर्स संचालित किए जाएंंगे। डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन में छात्रों को स्टडी मैटीरियल भी देना होगा।विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों के शिक्षकों के अलावा अलीगढ़, आगरा सहित अन्य जिलों के शिक्षकों को स्टडी मैटेरियल तैयार करने वाली टीम में शामिल किया गया है। प्रो संदीप ने बताया कि डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन और ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन की शुरुआत जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र से की जाएगी। इसके लिए दाखिला की प्रक्रिया जून से शुरू होगी। खास बात यह है कि इसमें सीट की कोई सीमा नहीं होगी। जहां डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन में केवल यूपी के छात्र आवेदन कर सकते है तो वहीं, ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन में विश्वभर से छात्र आवेदन कर सकते हैं।