September 8, 2024

कानपुर। सपा विधायक के बिजनेस पार्टनर शौकत पहलवान को सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस उनकी अवैद्य संपत्ति को कुर्क करने का काम कर रही है। उनकी संपत्तियों में से एक पेंटहाउस जो अभी तक पुलिस की निगाह में नही आ पाया था उसको को कुर्क करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। शहर के जाजमऊ में बने इस आलीशान पेंटहाउस में रहने वाले किराएदार को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खाली कराने का नोटिस दिया है। रविवार को शौकत की इस संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज किया जा सकता है। इसकी कीमत 1.36 करोड़ रुपए आंकी गयी है।एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के गैंग पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। गैंग में शामिल और इरफान के पार्टनर शौकत पहलवान की भी काली कमाई से खड़ी की गई। संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित अपार्टमैंट के टॉप फ्लोर पर बने शौकत पहलवान की पत्नी आयशा बेगम के नाम पेंटहाउस को भी सीज किया जाना है। इसमें रहने वाले किराएदार नदीम को शनिवार को 24 घंटे के भीतर पेंटहाउस खाली करने का नोटिस अल्टीमेटम के साथ दिया गया है। अगर निर्धारित समय पर पेंट हाउस खाली नहीं किया तो जबरन सामान बाहर निकालकर संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के 14-ए की कार्रवाई के तहत अटैच कर लिया जाएगा। शौकत पहलवान ने इरफान के साथ मिलकर अरबों की संपत्ति खड़ी की थी।

शौकत पहलवान के पास अरबों की संपत्ति है। पुलिस अब तक 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज कर चुकी है। इस पेंटहाउस की जानकारी पुलिस को नहीं थी। लेकिन, जांच के दौरान एक मुखबिर ने पुलिस को पत्नी के नाम पर पेंटहाउस होने की जानकारी भी दी। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए शनिवार को इसे सीज करने के लिए किराएदार को नोटिस थमा दिया है।इरफान के गैंग से जुड़कर शौकत पहलवान अरबों का मालिक बन बैठा। एक साधारण का आदमी शौकत पहलवान ने सिविल लाइंस ग्वालटोली क्षेत्र में एक के बाद एक एक दर्जन से ज्याद अपार्टमैंट खड़े किए। विवादित जमीनों की खरीद फरोख्त और बिल्डिंग बनाकर अरबों की संपत्ति खड़ी कर दी।पेंटहाउस का मतलब अपार्टमैंट या ऊंची इमारत के टॉप पर बना एक आरामदायक बड़े-बड़े कमरों का फ्लैट होता है। 3 बीएचके और 4 बीएचके फ्लैट से पेंटहाउस में जगह कहीं ज्यादा होती है। यही वजह है कि इसे ज्यादातर अमीर लोग ही खरीदते हैं। दरअसल, यह एक बिल्डिंग में सबसे टॉप का फ्लोर होता है, इस वजह से पूरी बिल्डिंग में सिर्फ एक ही पेंटहाउस बन सकता है। इसकी वजह से पेंटहाउस की कीमत अन्य फ्लैट और घरों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *