December 3, 2024

बैठक में भाजपा नेताओं ने बयां किया दर्द तो कमिश्नर बोले-कार्रवाई करेंगे।

कानपुर। बीते दिनों भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा और उपाध्य्क्ष शैलेंद्र त्रिपाठी समेत कई नेताओं की पुलिस से झड़प के बाद शहर के बिगडे  माहौल को सही पटरी पर बिठाने के लिए नव निर्वाचित सांसद रमेश अवस्थीं को आगे आना पड गया। विवादों को विराम देने के लिए सांसद रमेश अवस्थी की पहल पर शनिवार को कमिश्नर दफ्तर में भाजपा नेताओं और कमिश्नर के बीच बैठक बुलाई गई। शनिवार को पुलिस कमिश्नर दफ्तर में भाजपा नेताओं और कमिश्नर अखिल कुमार के बीच बैठक में पार्षद से लेकर मंडल अध्यक्ष तक शामिल हुए। बैठक में पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच सामंजस्य कैसे बनाया जाए। इस पर विस्तार से चर्चा हुई। भाजपा नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अफसर मिलते नहीं हैं। भाजपा नेताओं को थाने से लेकर डीसीपी कार्यालय तक कोई कुर्सी पर बैठने तक को नहीं पूछता है। पिछले दिनों कानपुर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर पुलिस और भाजपाईयों को काफी झड़प देखने को मिली है। चाहे वह बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा हों या फिर भाजपा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी समेत कई मामले आए जहां पर सिर्फ कम्यूनिकेशन गैप से समस्याएं पैदा हुई। दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी भाजपा नेताओं व जन प्रतिनिधि अपने थानेदार से मिलें। थानेदार नहीं सुनते हैं तो एसीपी से लेकर पुलिस कमिश्नर तक सभी के दरवाजे खुले हैं। बदसलूकी या दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। सांसद ने कहा कि शहर में शांति बनी रहे कोई अपराध न हो इसके लिए जनप्रतिनिधि व भाजपाई भी पुलिस का सहयोग करें साथ ही जहां पर भी गलत कार्यों जैसे चरस स्मैक नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। इसके लिए भी पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थानेदार अब प्रत्येक माह भाजपा के मंडल अध्यक्ष और पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। कानपुर पुलिस कमिश्नर दफ्तर प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस कमिश्नर ने बैठक की। इसमें सांसद रमेश अवस्थी, मंडल अध्यक्ष, सभी जिलाध्यक्ष और सभी पार्षद मौजूद रहे। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और दोनों एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर और एडिशनल सीपी मुख्यालय विपिन मिश्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *