December 13, 2024

कानपुर। शहर के हर्ष नगर में रहने वाले अधिवक्ता के घर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। सूचना पर नजीराबाद थाने की पुलिस समेत अन्य अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे। अधिवक्ता के घर पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि दो बाइक सवार युवक वकील के घर के बाहर रुकते हैं। इसके बाद गोली चलाते हुए भाग निकलते हैं। मामले के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। एसीपी स्वरूप नगर शिखर ने बताया- हर्ष नगर में अधिवक्ता अश्वेंद्र सोनकर का घर है। अधिवक्ता के घर के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की। इसके साथ ही गाली-गलौज करते हुए भाग निकले। अधिवक्ता की सूचना पर नजीराबाद थाने की फोर्स मौके पर जांच करने पहुंची। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार कैद हुए हैं दोनों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अधिवक्ता अश्वेंद्र सोनकर ने बताया कि उन्होंने 6 जुलाई को छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्हें आशंका है कि रंजिश के चलते उन्हें धमकाने की नीयत से घर के बाहर दबंगों ने फायरिंग की है। मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए नजीराबाद थाने में तहरीर दी है। एसीपी स्वरूप नगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *