— बारादेवी और किदवई नगर स्टेशन में प्लैटफॉर्म लेवल की ढलाई हुई पूरी
कानपुर। कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर-1 आईआईटी से नौबस्ता के बीच लगभग 5 किलोमीटर लंबे बारादेवी-नौबस्ता मेट्रो स्टेशनों के सिविल ढांचे तेज़ी के साथ अब अपना स्वरूप लेने लगे हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. ने इस सेक्शन के पहले दो स्टेशनों बारादेवी और किदवई नगर मेट्रो स्टेशनों के प्लैटफ़ॉर्म की ढलाई का काम पूरा कर लिया है। इन दोनों मेट्रो स्टेशनों के कॉनकोर्स लेवल पर तकनीकी कक्षों का निर्माण भी आरंभ हो चुका है।
मेट्रो स्टेशनों में सिग्नलिंग, टेलिकॉम और इलेक्ट्रिकल से संबंधित टेक्निकल रूम्स तैयार किए जाते हैं, जो मेट्रो परिचालन के लिए ज़रूरी होते हैं। कानपुर के बारादेवी और किदवई नगर स्टेशनों पर प्लैटफ़ॉर्म लेवल के निर्माण के बाद अब टेक्निकल रूम्स का निर्माण हो रहा है। इनका निर्माण पूरा होते ही मेट्रो परिचालन के लिए ज़रूरी तकनीकी प्रणालियों (टेक्निकल सिस्टम्स) को लगाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।“कानपुर में बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के अंतर्गत सिविल निर्माण से जुड़े विभिन्न कार्य अब धीरे-धीरे पूरे होते जा रहे हैं। हमने इस सेक्शन के सभी स्टेशनों पर कॉनकोर्स को आधार देने वाले डबल टी-गर्डर्स के इरेक्शन का कार्य पहले ही पूरा कर लिया था। अब इस सेक्शन के शुरूआती दो स्टेशन; बारादेवी और किदवई नगर पर प्लैटफ़ॉर्म लेवल के निर्माण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।