September 8, 2024

कानपुर। बीते 10 दिनों से आईआईटी परिसर के जंगलों में घूम रहा तेंदुआ जहां वन विभाग के लिए मुसीबत बना हुआ है तो वहीं परिसर में रहने वाले लोगों के लिए दहशत बना हुआ है। तेंदुए को पकड़ पाने के लिए अभी तक वन विभाग की सारी योजनाओं पर पानी फिर गया है।  अभी तक तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल में दो पिंजरे लगाए गए थे, लेकिन तेंदुआ पहले दिन तो पिंजरे के पास भी आया इसके बाद फिर उसने अपनी जगह ही बदल दी। तेंदुए को पकडने के लिए अब वन विभाग दो और पिंजरे लगाने पर विचार कर रहा है। जिला वन अधिकारी दिव्या ने बताया कि तेंदुए के रोज नए पद चिन्ह मिलने से एक बात तो साफ है कि वह अभी आईआईटी के परिसर में ही धूम रहा है। हमारी दो टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए है, जिसमें बकरी को बांधा गया है। अब जिस जगह पर नए पद चिन्ह मिल रहे हैं वहां भी दो पिंजरे लगाएंगे, ताकि किसी एक में तो वो फंस सके। इसके लिए हम लोग पूरे प्रयास कर रहे हैं। दिन में तेंदुए का मूमेंट बिल्कुल भी नहीं रहता है। रात में भी कई जगहों पर कैमरे लगाए गए है, मगर उसमें कैंद नहीं हुआ है, लेकिन पद चिन्ह अलग-अलग जगह पर मिल रहे हैं। दिव्या ने बताया कि पूरे परिसर के लोगों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। खासकर के रात के अंधेरे में, जो भी गार्ड लगे है उन्हें भी सतर्क किया गया है कि वह ज्यादा इधर-उधर अपना मूवमेन्ट  न करें। हॉस्टल में रहने वालों लोगों को भी रात में निकलने पर रोक लगाई गई है। दिन में भी लोग निकल रहे हैं तो कई लोग एक साथ ग्रुप में निकले। अकेले निकलने से परहेज करें। कहीं पर रहे तो उकड़ू बनकर न बैठे खासकर रात के अंधेरे में, क्योंकि रात में तेंदुआ ऐसे में जानवर समझ कर अटैक कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *