December 12, 2024

कानपुर। कानपुर के घाटमपुर में खलीफाओं की अगुवाई में पलंग का जुलूस निकाला गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल जुलूस में तैनात रहा। यहां पर पलंग को फूल मालाओं से अच्छी तरह सजाया गया। जिसके बाद खलीफाओं की अगुआई में शांति पूर्ण रूप से जुलूस निकला है।

घाटमपुर सर्किल क्षेत्र में हजरत हसन व हुसैन की याद में रविवार को परंपरागत मार्गों से पलंग का जुलूस मातमी धुनों व गमगीन माहौल में निकाला गया। नगर के कजियाना वार्ड से पलंग का जुलूस खलीफा जफरुल्लाह और खलीफा वली मोहम्मद, अत्तू खलीफा, खलीफा जन्मेजय गोस्वामी की अगुआई में उठा।पलंग का जुलूस दुलदुल घोड़ी व भीड़ के साथ इमामबाड़े में पहुंचा। जहां पहले से मौजूद दोनों समुदाय के लोगों ने खलीफाओं का स्वागत कर अक्रीदत पेश की। इस दौरान मैदाने करबला में हुई जंग की याद में चल रहे अखाड़े में शामिल युवाओं ने खेल का प्रदर्शन भी किया।शान्तिपूर्ण ढंग से जुलूस निकाले जाने के दौरान घाटमपुर नगर में एसडीएम यादुवेंद्र सिंह व एसीपी रंजीत कुमार ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने खालीफाओं से बात कर शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकलने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *