कानपुर।बजरंग दल के कार्यकर्ता को पीटने पर कर्नलगंज थाने के चुन्नीगंज बस अड्डा चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया। देर रात स्कूटी से घूम रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता से पूछताछ करने पर उल्टा जवाब मिला। इससे झल्लाए चौकी इंचार्ज ने बजरंग दल के कार्यकर्ता को पीट दिया। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर्नलगंज थाने का घेराव करके जमकर हंगामा काटा। पुलिस कमिश्नर ने एसीपी की रिपोर्ट के बाद रविवार देर शाम चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।
चुन्नीगंज बस अड्डे के पास प्रिंस सोनकर की चाय की दुकान है वह बजरंग दल कार्यकर्ता भी हैं। शनिवार देर रात चौकी प्रभारी नितिन पुनिया और सिपाही संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान प्रिंस की दुकान पर भीड़ देखकर उन्होंने विरोध किया और दुकान बंद करने को कहा। इसके बाद प्रिंय, उसके साथी मयंक व गुड्डन ने इसका विरोध किया। आरोप है कि बदसलूकी से भड़के चौकी इंचार्ज नितिन पुनिया प्रिंस को पीटकर थाने ले गए। कार्यकर्ता के पीटे जाने की सूचना पर महानगर प्रमुख कृष्णा तिवारी के साथ नवीन सिंह, अंकित मौर्या, हर्षित श्रीवास्तव, सोनू और नवाब समेत दर्जनों कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात तक हंगामा किया। डीसीपी सेंट्रल ने मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार को सौंपी थी। एसीपी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने लाहन हाजिर कर दिया।
एसीपी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि जांच के दौरान चौकी इंचार्ज की कोई लापरवाही नहीं मिली, लेकिन अब चौकी इंचार्ज के वहां पर तैनाती से इलाके का लॉ एंड ऑर्डर प्रभावित हो सकता है। इसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से वहां से हटा देना चाहिए। इसी रिपोर्ट के आधार पर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया